प्रेस नोट
आजमगढ़ 31 अगस्त– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र ने सर्वधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसके अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आधार नम्बर एकत्र किया जा रहा है। उक्त के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2022 (रविवार) एवं दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त दिवस को सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित भाग के निर्वाचक नामावली एवं आधार नम्बर संकलन संबंधी प्रारूप-6ख सहित प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उसका नाम मतदाता सूची के डेटा बेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।
उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोर्टल (NVSP, VHA) के माध्यम से अपना आधार नम्बर फार्म-6 ख पर ऑनलाइन भरें अथवा अभियान हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 04 सितम्बर 2022 एवं दिनांक 25 सितम्बर 2022 को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बीएलओ के पास फार्म-6ख भरकर जमा करें। फार्म-6ख बीएलओ के पास निशुल्क उपलब्ध है।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-31-08-2021—–