वाराणसी : बैंक पासबुक तथा पैनकार्ड आदि की लूट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

कार्यालय   पुलिस   अधीक्षक   वाराणसी, ग्रामीण

प्रेस नोट

दिनांक-05.09.2022

थाना लोहता पुलिस द्वारा दिनांक 08.07.2022 को मेडिकल स्टोर संचालक से 30,000 रुपये , 02 मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक तथा पैनकार्ड आदि की लूट करने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार , कब्जे से लूट के 17,010 रूपये व कागजात व लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल व स्कूटी को किया बरामद

दिनांक 08.07.2022 को मेडिकल स्टोर संचालक से 02 अदद मोबाइल, 30000 रु0 नगद, एमटीम कार्ड ,बैक का पासबुक तथा पैन कार्ड आदि ग्राम बिशुनपुर के रास्ते मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर लूट की घटना कारित की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना लोहता पर मु0अ0सं0 0198/2022 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण , अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस को टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में प्र0नि0 थाना लोहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा धरातलीय/ इलेक्ट्रानिक  अभिसूचना, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर विकसित सूचना पर आज दिनांक 05.09.2022 को लूट का घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण 1.आदर्श वर्मा उर्फ राहुल पुत्र मुन्नालाल पटेल नि0 लखमीपुर  थाना लोहता वाराणसी उम्र 21 वर्ष, 2. सूरज पटेल पुत्र संजय पटेल नि0 सरहरी बारी थाना लोहता वाराणसी उम्र 20 वर्ष, 3. अमन पटेल पुत्र सत्यनरायण नि0 मथुरापुर थाना लोहता वाराणसी  उम्र 20 वर्ष, 4. गोलू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 घमहापुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 17,010 रुपये, एमटीम कार्ड ,बैक का पासबुक तथा पैन कार्ड व अभियुक्त आदर्श उर्फ राहुल पटेल के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर व स्कूटी को बरामद किया गया ।

पूछताछ विवरण  –

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 08.07.2022 को हम लोग ग्राम बिशुनपुर के रास्ते मे अपने दोस्तो के साथ ओवरटेक करके मेडिकल स्टोर संचालक के साथ छिनैती किया था, जिसमे 02 अदद मोबाइल, 30000 रु0 नगद, एमटीम कार्ड, बैक का पासबुक तथा पैन कार्ड था । लूट के पैसो को हम लोगों ने आपस में बाट लिये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण  का विवरण  –

1.आदर्श वर्मा उर्फ राहुल पुत्र मुन्नालाल पटेल नि0 लखमीपुर  थाना लोहता वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

2. सूरज पटेल पुत्र संजय पटेल नि0 सरहरी बारी थाना लोहता वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।

3. अमन पटेल पुत्र सत्यनरायण नि0 मथुरापुर थाना लोहता वाराणसी  उम्र 20 वर्ष ।

4. गोलू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 घमहापुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण  –

1 – लूट के 17,010 रुपये, एमटीम कार्ड ,बैक का पासबुक तथा पैन कार्ड

2 – घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर व स्कूटी

3 – अभियुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर

पंजीकृत मु0अ0सं0

1. मु0अ0सं0 198/ 2022 धारा 394/411/201  भा.द.वि. ।

2. मु0अ0सं0 0274/22 धारा  3/7/25 आर्म्स एक्ट ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –

प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 मनीष कुमार सिंह, उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जक्खनी, हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह, हे0का0 आनन्द सिंह, का0 अजीत कुमार, का0 आदित्य कुमार थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण ।

 

 

सोशल मीडिया सेल

जनपद वाराणसी

ग्रामीण

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot