आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टीजिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर जिला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि/ वक्ता प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि नगर निकाय चुनाव सम्भवतः नवम्बर माह में होने की सम्भावना है। जिसके लिए संगठनात्मक संरचना खड़ी करनी है । जिला स्तर से लेकर नगर पालिका और नगरपंचायत और वार्ड संयंत्र तक के चुनाव संयोजक और प्रभारी नियुक्त करना है। सभी बूथों पर बूथ की सूची का अवलोकन कर नाम जुड़वाने का कार्य करना है। साथ ही स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए निर्वाचन सूची में नाम बढ़वाने का कार्य भी करना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है ,हम सभी कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा( 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक) के रूप में मनाते हैं एवं प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर को युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर। 18 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर/ स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। 19 सितम्बर को जिला स्तर पर मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 20 सितम्बर को सभी मण्डलो में सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम।21 सितम्बर को निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान किया जाएगा। 22 सितम्बर को जल ही जीवन (जागरूकता अभियान) के मंत्र को लोगों तक सेवा स्वरुप पहुंचाना और वर्षा जल संरक्षण से सम्बन्धित ,कैच द रेन, के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। 23 सितम्बर को वोकल फार लोकल के अन्तर्गत वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट से जूडी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा। 24 सितम्बर को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कैम्प लगाकर व दिव्यांगों को वितरित कर सेवा कार्य किया जाएगा। 25 सितम्बर को पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम करके पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुनना। 26 सितम्बर विविधता में एकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश समाज को देने के लिए पार्टी पदाधिकारी प्रत्येक जनपद में रहने वाले अन्य प्रांतों के लोगों को चिन्हित कर एक स्थान पर आमंत्रित कर उनके प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को अपनाते हुए विविधता में एकता का उत्सव मनाएंगे। 27 सितम्बर को प्रत्येक मंडल व शक्तिकेन्द्र पर लाभार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री जी को शुभकामना और अभिनन्दन पत्र भिजवाया जाएगा। 28 सितम्बर को प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 29 सितम्बर को कोविड टिकाकरण केन्द्रो पर स्टाल लगाकर बुस्टर डोज लगाया जाएगा। 30 सितम्बर टी बी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम के अन्तर्गत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पदाधिकारी की जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए 1 वर्ष के लिए रोगी को गोद लेकर उनके भोजन पोषण, आजीविका के सम्बन्ध में सेवा का कार्य करना है। 1 अक्टूबर को सभी बूथों पर पांच वृक्ष लगाने का कार्य किया जाएगा। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बापू के सिद्धांत, स्वदेशी खादी, स्वावलम्बन सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाना । साथ ही खादी विक्रय केन्द्र से पदाधिकारी वह कार्यकर्ता खरिदारी भी करेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी संतराज यादव, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, देवेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश राय, मंजू सरोज, अरविंद जायसवाल, सतेन्द्र राय, नन्हकूराम सरोज, नागेन्द्र पटेल, पवन सिंह, विनोद उपाध्याय, ब्रजेश यादव, हरिवंश मिश्रा, सचिदानंद सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह महुवारी, अवनीश मिश्रा, निखिल राय, बबिता जसरासरिया विनय गुप्ता ,पदाधिकारी मौजूद रहे।
भवदीय
विवेक निषाद
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा आजमगढ़