आजमगढ़। समाजवार्दी के मुख्यालय के बाहर शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार व सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ लगे पोस्टर पर आजमगढ़ के सांसद भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कि इनकी जुगलबंदी पर तो कुछ कहने को ही नही है. इनके बारे में तो बस इतना ही कहा जा सकता है कि एक ओर उदई एक ओर भान, न इनके चुरकी न उनके कान.
दरअसल, समाजवार्दी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह के द्वारा लखनऊ पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ एक पोस्टर लगाया है जिसमें सोलगन लिखा है कि यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार. इस पोस्टर पर चहुंओर प्रतिक्रिया हो रही है. वहीं आजमगढ़ के सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ इन दिनों फिल्म रिश्तों का बंटवारा का शूटिंग अपने संसदीय क्षेत्र में कर रहे है. इसी दौरान उन्होंने बिहार में सुशासन बाबू के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जदयू के संस्थापक सदस्य नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुटकी भी ली.
लखनऊ में लगी पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान मैं भी प्रचार करने गया था तब मामला एनडीए का था. उस समय भाजपा के साथ जेडीयू का गठबंधन था. तब मैंने नीतीश जी के मुंह से यही सुना था कि नीतीश कुमार का यह आखिरी चुनाव है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए निरहुआ ने कहा कि उन्हें यह पता है अब, उनके दम पर कुछ होने वाला नहीं है. इसके बाद ही उन्होंने गीत के बोल सुनाए कि एक ओर उदई एक ओर भान, न इनके चुरकी एक न उनके कान. इनको यह लग रहा है कि यह भारत नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता के खिलाफ षड्यंत्र रचकर कुछ कर लेंगे, तो इससे बड़ी इनकी कोई गलतफहमी नहीं हो सकती.
निरहुआ ने कहा हाल ही में जो सर्वे आया है. वह सिर्फ भारत या उत्तर प्रदेश की बात नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की बात कर रहे हैं। पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. जिसे दुनिया ने भी माना है. अगर कोई आसमान की तरफ देखकर थूकता है, तो वह उसके ऊपर ही आता है. अखिलेश यादव और नीतीश का भी यही हाल होने वाला है. उनसे कुछ होने वाला नहीं है. यह लोग कई दर पर माथा टेक रहे हैं, लेकिन अंजाम तो इनको पता ही है.