हरदोई। अतरौली क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में घूरे के गड्ढे की भूमि की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में सगी बहनों ने प्रधान के बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. रविवार को अतरौली पुलिस ने सगी बहनों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, शनिवार दोपहर अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर के लेखपाल कुलदीप श्यामदासपुर घूरे के गड्ढे की भूमि की पैमाइश करने गए।
तभी लेखपाल ने प्रधान श्रीप्रकाश के बेटे अनुज को मौके पर बुलाकर भूमि की पैमाइश शुरू कराई. जैसे ही अनुज पहुंचा तो गांव के राजाराम की पुत्रियां आ गईं और पैमाइश का विरोध करने लगीं. वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया भी, लेकिन नहीं मानीं. पहले वह डंडा लेकर दौड़ी फिर जब लोगों ने डंडा छीन लिया तो धक्का मुक्की करते हुए उसके ऊपर हाथ चला दिया और फिर प्रधान के बेटे के साथ मारपीट करते हुए चप्पलें चलाने लगीं. ग्रामीणों ने घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.
अनुज का कहना है कि चारों बहनों ने उसकेे साथ ही मारपीट की और फिर उसे फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगीं. लेखपाल कुलदीप ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पैमाइश चल रही थी, लेकिन कोई विरोध भी नहीं कर रहा था, लेकिन राजाराम की पुत्रियां आ गईं और हाथों के साथ ही प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई की है. थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रधान पुत्र ने मारपीट की तहरीर दी है. जिसके आधार पर राजाराम की चार पुत्रियां सरोजनी, सीता निर्मला के साथ ही चार के खिलाफ मारपीट की एफआइआर दर्ज कर ली गई है.