आजमगढ़ : एमएलसी यशवंत सिंह के हाथों सीताराम रामानन्द स्मारक पी. जी. कालेज के बच्चों में वितरण किया गया टैबलेट

आजमगढ़।
खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अंतर्गत सीताराम रामानन्द स्मारक पी. जी. कालेज समेंदा में सोमवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें एम. ए अंतिम वर्ष की कुल 28 छात्राओं को टैबलेट दिया गया। टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी की रौनक नजर आयी।
सरकार द्वारा छात्राओं को सशक्तिकरण एवम तकनीकी विकास के मद्देनजर छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट दे रही हैं। इसीक्रम सोमवार को सीताराम रामानन्द स्मारक पी. जी. कालेज की अध्यनरत छात्राओं में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी यशवंत सिंह ने अपने करकमलों से छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार छात्राओं को टैबलेट देकर यह साफ कर दिया है कि बिना भेदभाव के सभी जाति वर्ग समुदाय की छात्राओं को समान रूप से टैबलेट बांट रही हैं। टैबलेट की सहायता से छात्राओं में तकनीकी शिक्षा का जहां विकास होगा वहीं वे अपने जीवन मे सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगी।
कालेज के प्रबंधक स्वतंत्र कुमार सिंह (मुन्ना समेंदा) ने कहा कि टैबलेट का उपयोग कर के शिक्षा के जगत में बहुत महत्वपूर्ण होता नजर आ रहा हैं। इसलिए छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सरकार की योजना लाभदायक साबित होंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह (मुन्ना समेंदा), सुधीर सिंह, अजय सिंह गुड्डू, अतुल चौबे, रविन्द्र नाथ सिंह, मनमोहन सिंह, रमाकांत सिंह, मणीन्द्र सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।