पीलीभीत : बच्चा चोर समझकर बाइक सवार दंपती से अभद्रता के बाद पति को पीटा
पीलीभीत। बच्चा चोर आने की अफवाहों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सोमवार को देर रात शहर में बच्चा चोर कहकर दूसरे समुदाय के लोगों ने बाइक सवार दंपती को रोक लिया. फिर पति की पिटाई कर दी. इसकी भनक लगते ही पीड़ित पक्ष की ओर से भी तमाम लोग मौके पर जुट गए. काफी देर तक हंगामा होता. किसी तरह पुलिस ने भीड़ से बाइक सवार दंपती को सुरक्षित निकाला. इस मामले में अफवाह फैलाने तथा मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी लिख ली गई है.
न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी छोटेलाल सोमवार की शाम पत्नी स्वीकृति देवी तथा बेटी त्रिवेणी (5) एवं पल्लवी (3) के साथ बाइक से दवा लेने शहर आया था. छोटेलाल ने शहर के गांधी स्टेडियम रोड स्थित धु्रव नर्सिंग होम में बीमार पुत्री पल्लवी को दवा दिलाई. जिसके बाद वह शहर के मुहल्ला डालचंद्र स्थित रिश्तेदारी में दावत खाने चले गए। रात करीब 11 बजे छोटेलाल पत्नी और दोनों बेटियों के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे.
शहर के बेलो वाले चौराहे के पास उनकी पुत्री पल्लवी अचानक रोने लगी. यह देख चौराहे पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने बच्चा चोर कहकर छोटेलाल को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. वह बार बार अपनी बीमार बेटी के बारे में कहते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी. मामले की सूचना पाकर कमल्ले चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए. मौके के हालत देख चौकी प्रभारी ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी तथा सीओ सिटी सुनील दत्त फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह भीड़ के बीच सेे पीड़ित दंपती को सुरक्षित निकालकर कोतवाली परिसर पहुंचाया.
इस दौरान वहां हंगामा होता रहा. कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने छोटेलाल की बीमार पुत्री को जिला अस्पताल में भिजवाया. इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने कहा कि शहर के बेलो वाले चौराहा पर सोमवार की रात बच्चा चोर कहकर बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में मुहम्मद फैजल तथा 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी लिखी गई है. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.