प्रेस नोट
आजमगढ़ 19 सितम्बर– उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने बताया है कि जनपद के किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन होना सुनिश्चित है। उक्त के क्रम में माह सितम्बर में दिनांक 21 सितम्बर 2022 (तृतीय बुधवार) को किसान दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां, आजमगढ़ में आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषकों को विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतिशील प्रक्रियाओं का उपयोग एवं कृषि/कृषि से संबंधित प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण किया जायेगा।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-19-09-2021—–