प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की एक शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश के कोषाध्यक्ष रहे स्व0 इरफान अहमद की 5वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धाजंलि सभा शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज के सभागार में मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार िंसंह ने किया।
शैक्षिक विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संगठन के संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहाकि स्व0 इरफान अहमद ने शिक्षा के उन्नयन तथा पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए जो सपना देखा था और उसे पूरा करने के लिए संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी उसे पूरा करना हम सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का नैतिक दायित्व है। उन्होने कहाकि पुरानी पेंशन प्राप्त करके ही हम दम लेंगे और वही स्व0 इरफान अहमद के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
शैक्षिक विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए हिन्दी के प्रकाड विद्वान डॉ. संजयन त्रिपाठी ने कहाकि स्व. इरफान अहमद ने पुरानी पेंशन की जिस लड़ाई को लड़ते हुए आत्मोसर्ग किया यदि आप सभी का स्नेह मिला तो उसको निर्णायक अंजाम तक अवश्य पहुंचा दूंगा।
उन्होने कहाकि वित्त विहीन अध्यापकों एवं कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को कैशलेस ईलाज की सुविधा, तदर्थ अध्यापकों का अद्यतन तक विनियमितीकरण तथा अप्रैल 2014 के नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सामूहिक जीवन बीमा की कटौती शुरू कराने के लिए इस प्रकार का संघर्ष किया जायेगा कि सरकार को घुटना टेकते हुए मांगों को पूरा करना होगा।
वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नरायन सिंह ने कहाकि जिन लोगों ने शिक्षा व्यवस्था में दंश दिया है स्व. इरफान जी उस दंश के विरूद्ध निरंतर संघर्ष करते रहे। उन्होने कहाकि वित्त विहीन अध्यापकों एवं कर्मचारियों के दंश को दूर कर हम सभी स्व. इरफान अहमद को अपनी सच्ची श्रद्धाजंलि देंगे।
प्रदेशीय मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहाकि हम सभी अध्यापकों को अपने नैतिक दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह देश का सच्चा एवं ईमानदान नागरिक बन सकें। उन्होने कहाकि अन्य विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की चरित्र पंजिका वर्ष में एक बार लिखी जाती है लेकिन विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों की चरित्र पंजिका उस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के परिवार में प्रतिदिन लिखी जाती है। इस लिए हमें अपने नैतिक दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए।
अध्यापकों की गोष्ठी को डा. जयशंकर मिश्र, शेर बहादुर सिंह यादव, इन्द्रजीत राम, श्रीनरायन सिंह, अबरार अहमद, जामवंत निषाद, अखिलेश द्विवेदी, शिब्ली के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. अजीत सिंह, मऊ जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह, कोषाध्यक्ष मुस्ताक अहमद मंसूरी, विनीत प्रताप राय, डा. अनिल सिंह, नरेन्द्र सिंह, डा. सुशील राय, राघवेन्द्र पांडेय आदि ने सम्बोधित किया।
(पंकज कुमार सिंह)
जिलामंत्री