प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 03 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
आज दिनांक- 23.09.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध में संलिप्त रहें 02 तथा हत्या में 01 अपराधी के विरूद्ध थाना- मुबारकपुर व थाना पवई की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है-
1. मुनव्वर अंसारी पुत्र बद्दू अंसारी निवासी इब्राहिमपुर, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोवध), एच.एस नं0- 83 ए
2. बलिस्टर पुत्र रियाज निवासी बनकट, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोवध), एच.एस नं0- 79 ए
3. शंकर पुत्र स्व0 पुर्नवासी, निवासी गोखवल, थाना पवई, आजमगढ़ (हत्या), एच.एस नं0- 162 ए