आजमगढ़ : शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति
थाना- बिलरियागंज
शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक- 16.09.2022 को वादी मो0 शारिफ पुत्र मो0 हम्माद सा0 छिछोरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ आदि 12 नफर नामजद व 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी व वादी के रिश्तेदारों व मित्रों से कुल 70 लाख रूपये लेकर शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 204/2022 धारा 420/406/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम (1) शैय्यद मोहम्मद बेलाल पुत्र सिब्गतुल्लाह (2) नेहा पत्नी शैय्यद मोहम्मद बेलाल, आदि 12 नामजद व तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया था । जिसमे नामित अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की आज दिनांक 23.09.2022 को गिरफ्तारी की गयी है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब अपनी गाड़ी नं0 यू0पी0 50 सीए 8256 किया कम्पनी की सोनेट गाड़ी से बिलरियागंज बाईपास होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रहा है, उ0नि0 मय हमराहीयान द्वारा नसीरपुर चौराहे पर बाईपास की तरफ से आने वाले वाहनो का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी ही देर में एक लाल रंग की चार पहिया गाडी बाईपास की तरफ से आती दिखाई दिया जिसे रोककर पकड़ लिया गया, अपना नाम सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ बताया। अभियुक्त को समय करीब 09.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 204/2022 धारा 420/406/467/468/471 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी स्थान
• नसीरपुर चौराहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 मिथलेश कुमार का0 शिवम् शर्मा का0 अरविन्द कुमार का0 आफताब आलम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।