आजमगढ़ : पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़, गैंग्स्टर एक्ट, लूट की योजना बनाने वाले इनामिया सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार
प्रेस- विज्ञप्ति
24 घण्टे के अन्दर कुल 16 अभियुक्त गिरफ्तार
➡आजमगढ़ पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़, गैंग्स्टर एक्ट, लूट की योजना बनाने वाले इनामिया सहित कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
➡पुलिस मुठभेड़ में 07 लुटेरे गिरफ्तार किये गये है, जिसमें 03 पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्त घायल व गिरफ्तार हुये है तथा गम्भीरपुर से 04, थाना कप्तानगंज से 01 व थाना सरायमीर से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
➡पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 तमंचा, 04 जिन्दा, 06 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 04 बाइक तथा लूट की 07 आईडी कार्ड, 04 मोबाइल, 01 टैबलेट व 7700 रूपये नगद बरामद किया गया है।
➡गैंग्स्टर एक्ट में 25 हजार का इनामिया सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार है। जिसमें थाना फूलपुर से 02, थाना मुबारकपुर से 01 (25 हजार का इनामिया) व थाना जीयनपुर से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
➡थाना रानी की सराय से लूट की योजना बनाने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 मोबाइल व 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
➡04 थानों से कुल 08 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें थाना जहानागंज से मारपीट में 03, थाना मुबारकपुर से आत्महत्या दुष्प्रेरण में 02, थाना बरदह से दहेज हत्या में 02 तथा थाना फूलपुर से किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के आरोप में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।