आजमगढ़, थाना- बरदह पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1.पूर्व की घटना–दिनांक 24.09.22 को वादी श्री धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 मोहित सा0 मोइया मकदूमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ की लिखित सूचना के आधार पर खुद की बहन सुमन 23 वर्ष को ससुराल वाले (विपक्षी) 1-प्रकाश पुत्र रामबली ( पति ) आदि 03 नफर निवासीगण ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करना एवं घरेलू हिंसा कर जहर देकर मार दिया गया, के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 327/22 धारा 498ए/304 बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा सम्पादित की जा रही थी । इसी क्रम मे –
दिनांक- 25.09.2022 को उ0नि0 सतीश यादव मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 01.प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 रामबली सा0 सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ 2.गुड्डू गौतम पुत्र स्व0 रामबली सा0 सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ को अभियुक्त के घर ग्राम सोहौली से समय 11.15 बजे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग- 1- मु0अ0स0 327/22 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 रामबली सा0 सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ
2.गुड्डू गौतम पुत्र स्व0 रामबली सा0 सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ
पुलिस टीम-
श्री सतीश यादव ( उ0नि0 ) कृष्ण चन्द्र (आरक्षी ) सुविन्द्र गुप्ता (आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ