लखनऊ : राशन कार्ड धारकों के लिए अब नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जाने क्या है खबर

बड़ी खबर

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से नए नियम किए जाएंगे जारी …. जिससे कार्डधारकों को आसानी से फ्री और सस्ते राशन का मिल सके फायदा ……

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक …. सरकार की ओर से नए मानक की…. की जा रही है तैयारी …..उसका मसौदा भी लगभग हो गया है तैयार…..

गौरतलब है की केंद्र सरकार की ओर से कोरोना में फ्री राशन की दी गई थी सुविधा…. जिसके बाद से कई लोग फर्जी तरीके से फ्री राशन की सुविधा का ले रहे थे लाभ……

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देशभर में करीब 80 करोड़ लोग फ्री राशन की सुविधा का ले रहे हैं लाभ …….

सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक …… 80 करोड़ में से कई अपात्र लोग यानी आर्थिक तौर पर समृद्ध लोग भी ले रहे हैं फ्री राशन का फायदा ……सरकार इस तरह के लोगों के खिलाफ उठाने जा रही सख्त कदम ….. इन्ही कारणों की वजह से सरकार नियमों में करने जा रही बड़ा बदलाव …..

खाद्य विभाग का मानना है अब नियमों को पूरी तरह से बनाया जाय पारदर्शी….. जिससे किसी भी तरह की न की जा सके हेराफेरी …..

बताते चलें की जिसके पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट / फ्लैट या मकान ….. चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर….. शस्त्र लाइसेंस….. गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में करना होगा सरेंडर ……..

सरकार के न‍ियमानुसार यद‍ि राशन कार्ड धारक कार्ड को सरेंडर नहीं करता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद कर द‍िया जाएगा रद्द ……..साथ ही उस परिवार के ख‍िलाफ हो सकती है कानूनी कार्रवाई …..ऐसे लोगों से जब से वह राशन ले रहा है …..तब से राशन की भी की जाएगी वसूली ……