प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 सितम्बर– चीनी मिल सठियांव आजमगढ़ में दस दिनों से चल रहे समिति स्तरीय सट्टा मेले का समापन जिला गन्ना अधिकारी श्री अशर्फी लाल द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर चीनी मिल सठियाँव में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
गोष्ठी में कृषकों को गन्ने से अधिक उपज प्राप्त करने हेतु नयी तकनीकी की जानकारी विभाग द्वारा दी गयी। किसानों को बताया गया कि आप सभी नयी प्रजाति का गन्ना जैसे अगेती प्रजाति colk 14201, co 15023, cos 13235, cos 17231 एवं सामान्य की नयी प्रजाति cos 09232, cose 13452, colk 1209 की बुवाई किसान भाई करें, तो अच्छा उत्पादन मिलेगा एवं चीनी मिल को भी फायदा होगा और चीनी परता अधिक प्राप्त होगा।
किसानों को बताया गया कि गन्ने में सहफसल के रूप में चना, मटर, मसूर, पीली सरसों, आलू एवं अन्य रबी सीजन की सब्जियों की खेती गन्ने के साथ कर अधिक लाभ किसान भाई प्राप्त कर सकते हैं। किसानो को गोष्ठी के माध्यम से पेड़ी प्रबन्धन, ड्रिप सिंचाई, गन्ने में सहफसल, ट्रेसमल्चिंग एवं ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई की सलाह दी गयी। जिसकी नयी तकनीकी का भरपूर फायदा किसान भाई उठा सकें। किसानों को बताया गया कि जो भी गन्ने या अन्य फसल कटने के बाद अवशेष है, उसे बिल्कुल न जलायें, बल्कि उसे मल्चर के माध्यम से मृदा में मिला दें, इसकों जलाने से जो पर्यावरणीय नुकसान होता है, वह नहीं होगा। साथ ही साथ किसानों के मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-09-2021—–