प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पहाड़पुर एवं दलालघाट से हर्रा की चुंगी तक क्षतिग्रस्त रोड के सम्बन्ध में पीडब्लूडी आजमगढ़ द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर अध्यक्ष महोदय के तरफ से पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 की योजना एवं निर्यात से सम्बन्धित रोड मैप के प्रस्तुतीरण को ई0वाई कन्सल्टेन्ट श्री राजेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर निर्यात में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकरी दी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर संख्याधिकारी श्री राजेश यादव, महेन्द्र पाल सिंह, प्रबन्धक एस0के0 सिंह, सहायक अभियन्ता तथा उद्यमी अभिषेक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-30-09-2021—–