आजमगढ़ : बैंक खाते को आधार नम्बर से सीड कराते हुए एनपीसीआई मैपर पर मैप कराये जाने के दिये गये निर्देश
प्रेस नोट
आजमगढ़ 06 अक्टूबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के अवशेष छात्रों को केन्द्रांश की 60 प्रतिशत धनराशि भुगतान किये जाने हेतु बैंक खाते को आधार नम्बर से सीड कराते हुए एनपीसीआई मैपर पर मैप कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने जनपद आजमगढ़ के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं/अनुसूचित जाति के छात्रों को सूचित किया है कि जिन छात्रों को केन्द्रांश की 60 प्रतिशत धनराशि प्राप्त नहीं है, वे 03 दिवस के अन्दर अपने बैंक खाते को आधार नम्बर से सीडिंग व एनपीसीआई मैपर पर मैप करना सुनिश्चित करें, जिससे केन्द्रांश की 60 प्रतिशत धनराशि भारत सरकार द्वारा सीधे छात्रों के आधार से लिंक बैंक खाते में भुगतान किया जा सके।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-06-10-2021—–