लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाने के दिए निर्देश

बड़ी खबर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाने के दिए निर्देश ……..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ८ अक्टूबर से आयोजित ‘भारतीय सड़क कांग्रेस’ के ८१ वें अधिवेशन के तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान १५ नवंबर तक इस अभियान को पूरा करने को कहा ………

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा …. सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी रखा जाना चाहिए पूरा ध्यान……..

मुख्यमंत्री ने कहा समय – समय पर सड़कों की मरम्मत किया किया जाना भी होता है जरूरी ……. बरसात का मौसम अंतिम चरण में है ……. ऐसे में सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का किया जा सकता है कार्य……

मुख्यमंत्री ने कहा पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई, आवास एवं शहरी नियोजन, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, गन्ना विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग इस संबंध में व्यापक कार्य योजना करें तैयार ……मुख्यमंत्री ने कहा औद्योगिक क्षेत्रों और कृषि मंडी क्षेत्रों में अच्छी सड़कों का होना है जरूरी . ….गड्ढामुक्ति का यह अभियान 15 नवंबर तक कर लिया जाना चाहिए पूरा ……

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा …. कोई व्यक्ति गांव में रहता हो या फिर मेट्रो सिटी में… अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है……. ऐसे में सड़क सिंगल लेन की हो या दो, चार या छह लेन की, उसकी गुणवत्ता होनी चाहिए अच्छी…… यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क निर्माण की परियोजनाएं समय पर हों पूरी…..समय-समय पर इनके गुणवत्ता की …..की जाए जांच……

मुख्यमंत्री ने कहा लापरवाही के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जवाबदेही की जाए तय ……

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश राज्य ….. भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की करने जा रहा …. मेजबानी …….इसमें केंद्र सरकार के मंत्री भी रहेंगे मौजूद……..

सड़क निर्माण से जुड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और कंपनियों के 1500 प्रतिनिधि लेने वाले हैं इसमें भाग…… इसको लेकर की जा रही ….. व्यापक तैयारियां …….