भदोही : बारावफात पर्व के दृष्टिगत भदोही पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर किया जा रहा फ्लैग मार्च
जनपद भदोही
√बारावफात पर्व के दृष्टिगत भदोही पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर किया जा रहा फ्लैग मार्च
√समस्त क्षेत्राधिकारी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ भ्रमण करते हुए आमजन से की जा रही वार्ता
√पैदल गस्त कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास
√सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने हेतु की जा रही अपील
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने, त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने, सांप्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के उद्देश्य से समस्त क्षेत्राधिकारी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस और पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान सर्व समुदाय के लोगों से आपसी शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने की अपील की जा रही है। सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं, आमजन व व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया जा रहा कि जनपद भदोही पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।