आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कई लेखपाल एवं कर्मचारी

प्रेस नोट

आजमगढ़ 08 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा थाना दिवस जहानागंज का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान थाना दिवस में आए हुए फरियादियों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों को उनके आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौके पर कई लेखपाल एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि थाना दिवस के दौरान लेखपाल एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण मे सहयोग प्रदान करते हुए तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में थाना दिवस के अवसर पर कोई कर्मचारी/लेखपाल अनुपस्थित पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-08-10-2021—–