आजमगढ़ : बॉब वंडरकिड प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

आजमगढ़। 6 से 14 साल तक के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करने वाली ब्रेनोब्रेन संस्था द्वारा रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह , सीएमओ डॉ आई एन तिवारी एवं आई एम ए सचिव डॉ सी के त्यागी ने बच्चों का सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने केलकुलेटर से भी ज्यादा तेज सवालों के जवाब दे करके अपना प्रदर्शन किया। संस्था के कॉर्डिनेटर गरिमा बरनवाल ने बताया कि ब्रेनोब्रेन संस्था बच्चों के मस्तिष्क का पूर्ण विकास करती है जिससे बच्चों के अंदर एकाग्रता एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे बच्चों का बीते 14 एवं 21 अगस्त 2022 को बॉब वंडरकिड प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर कराया गया था। जिसमे 1756 स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के  36000 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ से भी 12 से 35 बच्चे शामिल हुए थे। 9 अक्टूबर को 52 विकेट प्रतियोगिता का आजमगढ़ के कई बच्चों ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कार जीते।
मुख्य अतिथि एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ आई एन तिवारी एवं आई एम ए सचिव डॉ सी के त्यागी द्वारा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर आजमगढ़ का नाम रोशन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में आर्यन बरनवाल, सिद्धार्थ यादव को 5 हजार का नगद पुरस्कार एवं काव्यांश श्रीवास्तव, उज्जवल मौर्या को 2000 का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रादेशिक स्तर पर पुरस्कृत प्रांजल पाठक, पावनी यादव, आराध्या राय,  प्रतीक राय को एक हजार रूपए नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में 482 बच्चों को गोल्ड मेडल एंड 456 बच्चों को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। आजमगढ़ के सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, ज्योति निकेतन स्कूल, जी डी ग्लोबल स्कूल, टाइनी टॉट्स स्कूल एवं आलिया पब्लिक स्कूल को भी राष्ट्रीय स्तर पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने कहाकि बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर कार्य करना देश के भविष्य को सही दिशा में ले जाने का नेक कार्य है। ऐसे बच्चे ही विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करेंगे और सभ्य समाज की स्थापना करेंगे। इसके लिए ब्रेनो ब्रेन संस्था की जितनी भी तारिफ की जाए कम हैं।
कार्यक्रम में गरिमा बरनवाल, अनूप सिंह, डी एन सिंह, रूबी गुप्ता, मधु राय, रीना राय, सुजीत कुमार तिवारी, विवेक अग्रवाल, दीपिका यादव आदि शामिल रहे ।