थाना बिलरियागंज : चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कई मुकदमे दर्ज 

 

दिनांक 11.10.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान गोरिया बाजार के आगे नहर पुलिया पर एक व्यक्ति एक झोले में नाजायाज गाँजा पकड़ लिया गया। पकङे गये ब्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम नदीम पुत्र वकील निवासी मुहल्ला पठान टोला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ बताया तथा धारा 50 एन डी पी एस एक्ट के प्राविधानो के अनुसार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो एक प्लास्टिक का झोला बरामद हुआ। बरामद झोले के अन्दर से कुल 1 किलो 250 ग्राम बरामद शुदा माल बरामद हुआ । पकङे गये अभि0 नदीम उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 8/20 एन0 डी0 पी0 एस एक्ट का अपराध पाकर बताकर समय 10.30 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल लायी जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. नदीम पुत्र वकील निवासी मुहल्ला पठान टोला कस्बा सरायमीर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी-

1. 01 किग्रा0 250 ग्राम नाजायज गांजा ।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0 224/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

पूर्व आपराधिक इतिहास –

1. मु0अ0सं0 237/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना फूलपुर आजमगढ़ ।

2. मु0अ0सं0 238/2021 धारा 272/273 भा0द0वि0 व 60 (1)आबकारी अधिनियम  थाना फूलपुर आजमगढ़ ।

3. मु0अ0सं0 240/2021 धारा 8/20 NDPS ACT थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।

4. मु0अ0सं0 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

5. मु0अ0सं0 224/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

1. SO विजय प्रकाश मौर्य  मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।