करवा चौथ के त्यौहार पर जेल में होगा पति-पत्नी का मिलन,यहां की जेल प्रशासन द्वारा पहली बार करने जा रही व्यवस्था..
अलीगढ़। अलीगढ़ कारागार प्रशासन ने इस करवा चौथ महिला बंदियों के लिए पति के वीडियो कॉल पर दर्शन कर व्रत खोलने की व्यवस्था की है. जेल प्रशासन द्वारा वीडियो कॉल कराई जाएगी. वहीं, कई ऐसे भी केस हैं, जिनमें पति व पत्नी दोनों ही जेल में हैं. उनकी करवा चौथ वाले दिन मिलाई कराई जाएगी. इसके अलावा जेल प्रशासन महिला बंदियों के पतियों से संपर्क किया जा रहा है, जिन पतियों के पास वीडियो कॉल की सुविधा नहीं हैं, उनकी व्रत खोलने के समय मिलाई कराने पर विचार चल रहा है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अलीगढ़ कारागार के इतिहास में यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है. वर्तमान में जेल में 196 महिला बंदी हैं, इनमें से अधिकांश महिलाएं व्रत रखेंगी. व्रत खोलने के लिए इनको विशेष भोजन/पकवान की व्यवस्था की जाएगी.
जेल में बंद कई पुरुष बंदियों ने भी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखने की इच्छा जाहिर की है. जेल प्रशासन की ओर से उनके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. पुरुष बंदियों को भी वीडियो कॉल के जरिये ही उनकी पत्नियों के दर्शन कराए जाएंगे.