आजमगढ़:हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति
थाना- जहानागंज
हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना- वादीनी मुकदमा पूनम यादव पत्नी रामप्रताप यादव निवासी ग्राम सुम्भी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने एक लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 26.09.2022 को समय करीब शाम 07.00 बजे बच्चो की लड़ाई को लेकर हमारे गाँव के चन्द्रजीत यादव पुत्र दूर्गविजय ,कमला पत्नी दूर्गविजय,संजू यादव पुत्र लल्लन यादव ,रुपाली पुत्री मुसाफिर यादव नें घर में घूसकर मेरी जेठानी प्रमिला देवी पत्नी रामसमूझ यादव व मुझे लाठी डंडे से मारे पीटे है औऱ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिये है । लिखित प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 393/22 धारा 323/504/506/452/307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान धारा 307 भादवि का अपराध का होना पाया गया मुकमदा उपरोक्त मे धारा 307 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः दिनांक- 12.10.2022 को उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रजीत यादव व संजय उर्फ संजू उपरोक्त को सुम्भी नहर के पास समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 393/22 धारा 323/504/506/452/307 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व0 दुर्गविजय यादव निवासी ग्राम सुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ़
2. संजय उर्फ संजू पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम सुम्भी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 प्रमेन्द्र कुमार सिंह थाना जहानागंज आजमगढ़
2- उप निरीक्षक सन्तोष कुमार थाना जहानागंज आजमगढ़
3- हे0का0 गोविन्द सिंह थाना जहानागंज आजमगढ़