आजमगढ़:बांध से सम्बंधित कोई भी खबर बिना किसी सत्यता की पुष्टि के प्रसारित न करें – एसडीएम, सगड़ी

प्रेस नोट

आजमगढ़ 14 अक्टूबर– उप जिलाधिकारी सगड़ी श्री राजीव रतन सिंह द्वारा बताया गया है कि बाढ़ क्षेत्र सगड़ी में सब कुछ नियंत्रण में है, स्थिति सामान्य है, दाम महुला में मनरेगा से बना एक रिंग बांध टूट गया है, जिससे दाम महुला गांव में पानी भर गया है। सभी ग्राम वासियों को बाहर कर लिया गया है, सभी मुख्य बांध सुरक्षित है।

सभी मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि बांध से सम्बंधित कोई भी खबर बिना किसी सत्यता की पुष्टि के प्रसारित न करें।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आज़ाद भगत सिंह स्वयं बाढ़ क्षेत्र मे उपस्थित रहकर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।