आजमगढ़ : गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तैयार, खबर में जाने विस्तार से

आजमगढ़ 14 अक्टूबर– अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश, राज्य विधान परिषद के लिए गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्य अर्हता दिनांक 01 नवम्बर 2022 के आधार पर प्रारम्भ हो गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु प्रारूप 18 पर आवदेन प्राप्त किये जाने के अन्तिम तिथि 07 नवम्बर 2022 है। जनपद में उक्त निर्वाचन हेतु कुल 30 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 22 मतदान केन्द्र विकास खण्ड कार्यालय पर, 02 मतदान केन्द्र नगर पंचायत निजामाबाद एवं सरायमीर में, 01 मतदान केन्द्र नगर पालिका परिषद मुबारकपुर एवं 05 मतदान केन्द्र मुख्यालय के विभिन्न कॉलेजों यथा स्केपी इण्टर कॉलेज, निस्वां इण्टर कॉलेज, शिब्ली इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी0 एवं प्रा0पा0 सर्फुद्दीनपुर में है।
उक्त निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर सामान्य निवासी होना चाहिए। अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 के 03 वर्ष पूर्व भारत की किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा उसकी समकक्ष की योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति (राजपत्रित अधिकारी द्वारा, नोटरी द्वारा अथवा विभागाध्यक्ष द्वारा अभिलेखों से प्रमाणित) होना चाहिए।
उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि उपरोक्त के क्रम में फार्म-18 की 05-05 प्रतियां संलग्न कर इस आशय से भेजी जा रही है कि स्नातक निर्वाचक नामावली मे नाम सम्मिलित करने हेतु इच्छुक स्नातक धारकों से उक्त फार्म पूर्ण कराकर सम्बन्धित तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में दिनांक 07 नवम्बर 2022 के पूर्व जमा करायें। उक्त फार्म की फोटोस्टेट, मुद्रित, हस्तलिखित प्रति भी स्वीकार की जायेगी।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.10.2022——–