आजमगढ़ : पेंशनरों के जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु अपने बैंक एवं अपनी शाखाओं में पर्याप्त एवं सुविधाजनक व्यवस्था करें – मुख्य कोषाधिकारी

प्रेस नोट

आजमगढ़ 14 अक्टूबर– मुख्य कोषाधिकारी ने बताया है कि पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर बैंक या बैंक शाखा में अपना जीवित प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनरों की वृद्धावस्था, बीमारी, अशक्तता आदि के दृष्टिगत सम्बन्धित बैंक शाखाओं में जीवित प्रमाण-पत्र जमा करना अधिक सुविधा जनक होगा।

उन्होने समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों से अपेक्षा किया है कि वर्ष के किसी माह में पेंशनरों के जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु अपने बैंक एवं अपनी शाखाओं में पर्याप्त एवं सुविधाजनक व्यवस्था करें, जिससे पेंशनरों को कोई कठिनाई न हो। बैंक शाखा में प्राप्त जीवित प्रमाण-पत्र पर शाखा प्रबन्धक द्वारा अपना नमूना हस्ताक्षर से प्रमाणित करते हुए साप्ताहिक रूप से पत्रांक के साथ कोषागार को प्रेषित करें।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.10.2022——–