प्रेस नोट
आजमगढ़ 14 अक्टूबर– जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान में कोविड 19 महामारी व वेक्टर जनित बीमारियों के संक्रमण होने की संभावना रहती है, एवं संचारी रोग दस्तक अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम आयाजित किया जा रहा है। ऐसे में महत्वपूर्ण समय जैसे- खाना खाने से पहले, मुँह, आँख, नाक, कान, छूने से पहले शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसके क्रम में कोविड-19 महामारी एईएस/जे0ई0/डायरिया, डेंगू, महामारी के समय में सभी गाँवों स्कूलों ऑगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्रामीण, शहरी नागरिकों को साबुन से हाथ धुलाई पर जोर देने की आवश्यकता को ध्यान में रखतें हुए दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को कोविड-19 प्रोटोकॉल (सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क) के साथ ग्लोबल हैण्डवाशिंग-डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि ग्लोबल हैंडवाश के कार्यक्रम में अनुश्रवण हेतु विकास खण्ड स्तर पर समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त सचिव, प्रधान नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होने कहा कि खण्ड प्रेरक कम से कम 5 ग्राम पंचायतों में हैंड वाशिग की एक्टिविटी करायेंगे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.10.2022——–