चंदौली: थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोहम्मदपुर में हुई नृशंस हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा, दो गिरफ्तार

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोहम्मदपुर में हुई नृशंस हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा, हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल छूरा बरामद
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू श्री अनिरुद्ध सिंह के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय संतोष कुमार श्रीवास्तव की नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 14/10/2022 की रात्रि में मोहम्मदपुर गांव में मिले उसी गांव के एक व्यक्ति के शव के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 353/2022 धारा 34/302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास/दबिश दे रही थी, उसी समय उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण के बारे में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.10.2022 को सुबह समय 8.00 बजे करवत एफ0सी0आई0 मोड़ के पास से नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियोग में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में घटना के सम्बन्ध में बताया कि-
…………. मृतक कौशर उर्फ बब्बल पुत्र अयूब अहमद निवासी मुहम्मदपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली बहुत गंदा आदमी था तथा एक लङकी का अश्लील विडियो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। उसे हम दोनों द्वारा उक्त विडियो को मोबाईल से डिलिट करने हेतु कहे किन्तु वह तैयार नहीं हुआ। तब हम दोनों एक राय होकर उसको मारने का प्लान बनाया तथा उसको दिनांक 13/14.10.2022 की रात्रि 12.00 बजे उसके ही निर्माणाधीन घर के पास बुलाये जहाँ हम तीनों मिलकर शराब पिये, जब पानी खत्म हो गया तो मृतक से पानी मंगाया गया जो फ्रूटी की बोतल मे पानी लाया उसके बाद शहाबुद्दीन द्वारा मृतक कौशर को पकङ लिया गया तथा शहनवाज द्वारा चाकू से मृतक के गर्दन, पेट, पीठ व हाथ पर कई स्थानों पर चोट पहुचा दिया गया । मृतक कौशर भागने लगा व शहनवाज से चाकू छीनने लगा जिससे शहनवाज का हाथ भी कट गया तथा हम दोनों ने मृतक का मोबाइल ले जाकर पड़ाव गंगा जी मे फेक दिये फिर एक चालू डाक्टर के यहां जिसका नाम पता नहीं जानता उससे शहनवाज ने अपना पट्टी कराया। अभियुक्त शहनवाज द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल छूरा भी अपनी निशानदेही पर घटनास्थल के पास स्थित बाऊण्ड्री के अन्दर से बरामद कराया तथा अभियुक्त शाहनवाज के पहने हुए कपड़े जिसपर खून के धब्बे लगे हैं उसे भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.शहनवाज पुत्र अन्सारुलहक उर्फ बाबू निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली।
2.शहाबुद्दीन पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली ।
विवरण बरामदगी-
1. एक अदद आला कत्ल रक्त रंजित छूरा।
2. अभियुक्त शाहनवाज का रक्त रंजित टी-शर्ट, गंजी व लोवर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. नि0 अपराध महमूद आलम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3. उ0नि0 मिर्जा रिजवान अली बेग चौकी प्रभारी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4. उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
5. उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
6. हे0का0 मनोज उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
7. का0 आकाश सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।