आजमगढ़ : बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने अखिल भारतीय स्तर पर 48.62 प्रतिशत मत प्राप्त कर पाया प्रथम स्थान

प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। बीएसएनएल कर्मंचारी संगठनों के नौवे सदस्यता सत्यापन में जनपद के 14 कर्मचारियों के संगठन के चुनाव में बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने अखिल भारतीय स्तर पर 48.62 प्रतिशत मत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बताया जाता है कि यह बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन की लगातार आठवीं की जीत है। इस चुनाव में दूसरे स्थान पर एनएफटी रही जिसने  35.57 वोट प्राप्त किया। अपनी जीत पर शनिवार को देश भर में बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने खुशी जताई है। इसी कड़ी में शनिवार को आजमगढ़ स्थित सीडाट पर जिला सचिव आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में ढोल नगाढे बजाकर एवं सदस्यों को माला पहनाकर सभी को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई। उन्होंने प्रशासन एवं संगठन के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि लगातार आठवीं बार कर्मचारियों ने बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन को जीताकर जो भरोसा जताया वह ऐतिहासिक है। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहा है और आगे जोरशोर के साथ कर्मचारी हितों के लिए कार्य करेगा।
श्री आनंद कुमार सिंह ने पूरे देश में बड़ी विजय के लिए संगठन के सभी साथियों के धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि नौजवानों, बेरोजागारों, किसानों, मजदूरों के हरसंगठन के समय हमारा संगठन बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के साथ रहा है और आगे सदैव रहेगा। उन्होंने कहाकि इस जीत के बाद हमारी प्राथमिकता बीएसएनएल में तीसरा वेतन समझौता लागू कराने एवं बीएसएनएल को 4जी, 5जी सेवा शुरू कराने के लिए होगी।
इस अवसर पर सुनील कुमार उपाध्याय, प्रशांत कुमार यादव महेश राम, संतोष कुमार सिंह, वैभव सिंह, अवनीश कुमार मौर्य, माता प्रसाद यादव, रामाशीष यादव, जयप्रकाश पांडेय, कुसुम लता मौर्या, किसमती मौर्य, बालमुकुन्द यादव, अब्दुल हन्नान, परमेश्वर शाह, गुलाब यादव सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।