आजमगढ़ 17 अक्टूबर – सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ ने अवगत कराया है कि आयुक्त महोदय, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।
आजमगढ़ 17 अक्टूबर– सचिव, जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति आजमगढ़, ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की अध्यक्षता में दिनांक-18 अक्टूबर 2022 को सायं 06ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे समिति की बैठक आहूत की गयी है, जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा चयनित परियोजनाओं पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन दिया जायेगा।