आजमगढ़ : जनपद के 10 विकास खंडो में सराकारी योजनाओं को लेकर सोशल आडिट के साथ साथ इस काम पर प्रशासन का होगा फोकस, जाने क्या है प्रशासन की रणनित

प्रेस नोट

आजमगढ़ 18 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि जनपद के 10 विकास खण्ड अहिरौला, अतरौलिया, पल्हना, सठियांव, मुहम्मदपुर, मार्टीनगंज, तहबरपुर, तरवां, ठेकमा एवं बिलरियागंज के वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कराये गये कार्यों की सोशल आडिट तथा कुल 04 विकास खण्ड पल्हना, अतरौलिया, मुहम्मदपुर एवं मार्टीनगंज के वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराये गये मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कार्यों की भी सोशल आडिट साथ-साथ करने हेतु सोशल आदि कैलेण्डर दिनांक 03 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 18 फरवरी 2023 तक निर्धारित है।

उन्होने बताया कि सोशल आडिट कैलेण्डर में जनपद के जिस विकास खण्ड का चयन किया गया है, उस विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का शत प्रतिशत सोशल आडिट कराया जायेगा। 04 विकास खण्ड पल्हना, अतरौलिया, मुहम्मदपुर एवं मार्टीनगंज के वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराये गये मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कार्यों की भी सोशल आडिट साथ-साथ की जायेगी। जैसा कि पूर्व में सूचित है कि भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के सोशल आडिट हेतु प्रपत्रों पर सूचना वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। डाउनलोड की गयी रिपोर्ट का प्रिन्ट जिला विकास अधिकारी द्वारा समय से टीमा को उपलब्ध कराया जायेगा। सोशल आडिट को फैसिलिटेट करने के लिए प्रत्येक टीम के साथ जनपद में उपलब्ध एक-एक ब्लाक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर/ब्लाक संसाधन व्यक्ति को नामित किया गया है, जो लगातार टीम के साथ बने रहेंगे। सोशल आडिट कैलेण्डर के अनुसार ब्लाक का सोशल आडिट सम्पन्न हो जाने के उपरान्त सोशल आडिट ब्लाक सभा कान्फ्रेन्स का आयोजन ब्लाक पर किया जायेगा। सोशल आडिट ब्लाक सभा की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी द्वारा की जायेंगी। बैठक में कुछ समय के लिए जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जाना सोशल आडिट के लिए अत्यन्त लाभप्रद होगा। सोशल आडिट ब्लाक सभा में सोशल आडिट के दौरान प्रकाश में आयी कमियों एवं वित्तीय अनियमितताओं पर सभी पक्षों की उपस्थिति में चर्चा की जायेगी। सोशल आडिट में पाये गये अनियमितता के प्रकरणों में धनराशि की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा वित्तीय विचलन, प्रक्रिया उल्लघंन, शिकायत की श्रेणी में पाये गये प्रकरणों के शत प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जायेगा, जिससे एटीआर को गति मिल सके। जनपद के जिस विकास खण्ड का सोशल आडिट किये जाने हेतु कैलेण्डर जारी किया गया है, उस विकास खण्ड में आयोजित होने वाली सोशल आडिट ब्लाक सभा एक्जिट कान्फ्रेन्स में पूर्व में पायी गयी कमिया के एटीआर की समीक्षा की जायेगी।

उन्होने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किये जाने हेतु उल्लिखित ग्रामों से नरेगा के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2021-22 में कराये गये कार्यों का विवरण प्रपत्र-बी एवं सी पर तथा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का विवरण प्रपत्र-ए पर खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी अथवा जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। सोशल आडिट टीम को वर्ष 2021-22 भारत सरकार द्वारा निर्धारित मनरेगा कार्यों के 07 रजिस्टरों से संबंधित अभिलेखों की प्रतियां जो ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सत्यापित होगी, सोशल आडिट हेतु दिशा-निर्देश अनुरुप अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जायेगी। रजिस्टर 1 में जाब कार्ड आवेदन, जाबकार्ड पंजीकरण, जाबकार्ड निर्गत एवं परिवार को उपलब्ध कराये गये रोजगार सम्बन्धी रिपोर्ट, रजिस्टर-2 में ग्राम सभा की बैठक का कार्यवृत्त, प्रस्तावों एवं कार्यों की प्राथमिकता, विशेष सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का कार्यवृत्त प्रस्तावों एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट, रजिस्टर-3 में काम की मांग, कार्यों का आवंटन, मजदूरी भुगतान, रजिस्टर-4 कार्य रजिस्टर, रजिस्टर-5 स्थायी परिसम्पत्ति रजिस्टर, रजिस्टर -6 शिकायत रजिस्टर एवं रजिस्टर-7 सामाग्री रजिस्टर होगा।

उपरोक्त के साथ ही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण से सम्बन्धित अभिलेख एवं सूची भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सोशल आडिट टीम को उपलब्ध करायी जायेगी। जारी किये गये कैलेण्डर की प्रति सम्बन्धित विकास खण्ड तथा जनपद मुख्यालय पर अनिवार्यतः चस्पा की जायेगी, जिससे कि आमजन को सोशल आडिट तिथि की जानकारी हो सके। कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सोशल आडिट से सम्बन्धित सभी सूचनाएं/ अभिलेख विकास खण्ड कार्यालय पर ही सम्बन्धित टीम को अवश्य उपलब्ध करायेंगे। सोशल आडिट के दौरान वित्तीय विचलन में दर्शायी गयी अधिकांश धनराशि अभिलेख न दिये जाने के कारण होती है। अतः सोशल आडिट टीमों को ससमय अभिलेख प्रस्तुत किया जायेगा। सोशल आडिट टीमों की कठिनाइयों के निवारणार्थ एवं उन्हें समय-समय पर मार्ग दर्शन देने हेतु समय-समय पर जिला विकास अधिकारी के माध्यम से जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर पर्यवेक्षण करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि सोशल आडिट टीमों की कठिनाइयों एवं शंकाओं का समाधान तत्परता से हो। सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति तथा बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न होने के लिए जनपद से एक वरिष्ठ अधिकारी की पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती की गयी है। सोशल आडिट ग्राम सभा का ड्राफ्ट प्रतिवेदन सोशल आडिट टीम एवं बीएसएसी/बीआरपी द्वारा तैयार किया जायेगा और उस पर ग्राम सभा की खुली बैठक में बिन्दुवार चर्चा होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल आडिट ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के किसी सम्भ्रान्त व्यक्ति द्वारा की जायेगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल आडिट में पारदर्शिता लाने हेतु फोटोग्राफी कराया जाना है। फोटोग्राफी कम से कम 03 स्तरों पर करायी जायेगी। सोशल आडिट टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे के समय, सोशल आडिट टीम द्वारा कार्यों के सत्यापन के समय एवं सोशल आडिट ग्राम सभा बैठक जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीणजन हों। फोटोग्राफी के लिए प्रति ग्राम सभा अनुमन्य व्यय की प्रतिपूर्ति निदेशालय द्वारा की जायेगी। यदि टीमों के प्रशिक्षण तिथि में परिवर्तन होता है या अन्य किसी अपरिहार्य कारण से सोशल आडिट ग्राम सभा के निदेशालय द्वारा निर्धारित तिथि में परिवर्तन करना आवश्यक हो, तो ऐसा जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से कर लें और उसकी सूचना निदेशालय को भी अवगत करायें। जनपदों में सोशल आडिट कार्य हेतु ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर एवं ब्लाक संसाधन व्यक्ति दोनों उपलब्ध हैं और एक दिन में अधिक संख्या में सोशल आडिट प्रस्तावित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विकास खण्डों जहां सोशल आडिट प्रस्तावित है, वहां के ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को सोशल आडिट की सूचनाएं एकत्र कर जनपद स्तर पर उपलब्ध कराने में सहयोग लिया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल आडिट रिपोर्ट अपलोड किये जाने के 01 माह के अन्दर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एटीआर अनिवार्य रुप से अपलोड किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट का कार्य कोविड-19 के बचाव हेतु समय-समय पर शासन द्वारा प्रसारित गाइड लाइन/कोविड प्रोटोकाल का परिपालन करते हुए किया जायेगा।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.10.2022——–