पूर्व की घटना-
➡️ दिनांक 20.10.22 को वादी मुकदमा इन्द्रदेव यादव S/O स्व0 श्री राजबली यादव ग्राम सुहवल थाना जहानागंज आजमगढ़ तहरीर दिया गया कि दिनांक 19/10/2022 को भोर में समय करीब 2.30 बजे मेरी भैस जिसका एक माह का पड़वा भी था को श्री भगवान पासवान पुत्र रामकरन पासवान निवासी दपेहड़ी थाना रानीपुर जनपद मऊ अपने कुछ साथियो के साथ चोरी करके अपने पिक अप जिसका न0 UP54 AT 2342 पर लाद कर लेकर चला गया । उसको लादते समय मेरे गाँव के रमेश यादव S/O स्व0 अमरदेव यादव व राजेश यादव S/O रामविनय यादव नें देखा था बाद में हमे बताये । प्रा0पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
➡️ प्रभारी निरीक्षक जहानागंज प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 मय हमराही द्वारा मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त श्रीभगवान पासवान पुत्र रामकरन पासवान निवासी दपेहड़ी थाना रानीपुर जनपद मऊ मय पिकअप वाहन के साथ मोहम्मदाबाद के तरफ से सुहवल की तरफ से आते समय खालसा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसकी पहचान श्रीभगवान पासवान पुत्र रामकरन पासवान निवासी दपेहड़ी थाना रानीपुर जनपद मऊ के रछप में हुयी
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 417/22 धारा 379 भादवि थाना जहानागंज आजमढ़
गिरफ्तार अभियुक्त:-
श्रीभगवान पासवान पुत्र रामकरन पासवान निवासी दपेहड़ी थाना रानीपुर जनपद मऊ
बरामदगी:-
1. एक अदद पिकअप UP 54 AT 2342
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव थाना जहानागंज आजमगढ़
2- हे0का0 दिलीप यादव थाना जहानागंज आजमगढ़