आजमगढ़ : विभागीय योजनाओं/विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

प्रेस नोट
आजमगढ़ 21 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं/विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए पूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि बिलरियागंज, सठियांव, हरैया, महाराजगंज, कोयलासा, मार्टिनगंज एवं तहबरपुर आदि ब्लाकों में राशन की दुकानों का आवंटन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव बनाकर एक निश्चित तिथि को पारित कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दुकाने उप जिलाधिकारी स्तर से लंबित है, उसे 2 दिन के अंदर कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हैंडपंप रिबोर, बाउंड्रीवाल शौचालय, पानी की टंकी, टोटी एवं टाइल्स आदि लगाने के कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार के शीर्ष प्राथमिकता के कार्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों को क्रियाशील कराना सभी खंड विकास अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्लास्टर, पेंटिंग एवं अन्य छोटे अवशेष कार्यों को पूर्ण कर क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके पंचायत भवनों में स्टाफ, कुर्सी, फर्नीचर, कंप्यूटर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए पंचायत भवन को तत्काल क्रियाशील कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय का लगातार निरीक्षण करें तथा शौचालय पर तैनात कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह खंड विकास अधिकारी 4 से 5 गांव का भ्रमण कर पंचायत भवन, शौचालय, स्कूल एवं अन्य बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सरकारी योजनाओं का निरीक्षण कर जनता से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय पर टोल फ्री नंबर 18001802396 प्रिण्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधान एवं सेक्रेटरी के बीच की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए जारी किए गए फंड के सापेक्ष कार्य न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष काम न होने पर संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह एक निश्चित प्रोफार्मा पर कार्य के निरीक्षण की गुणवत्ता रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित करें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 03 दिन के अंदर सभी गांवों में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवनों में सफाई कर्मचारी का नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ऐप के माध्यम से ब्लॉक लेवल पर खंड विकास अधिकारी एवं मुख्यालय लेवल पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी सफाई कर्मचारियों के पास प्रत्येक दशा में समुचित संसाधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कस्बे एवं मुख्य मार्गों की प्रत्येक दिन सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों के एंट्री प्वाइण्ट पर कूड़ा, पॉलिथीन एवं गंदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में पॉलिथीन एवं कूड़े के ढेर/गंदगी की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक खंड विकास अधिकारी को पता होना चाहिए कि उसके ब्लॉक में कितने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी हैं तथा कितने का कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों की जिम्मेदारी तय करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों का क्षेत्र तय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कितने आयुष्मान कार्ड बने हैं, उसकी फोटो ग्रुप में खंड विकास अधिकारी शेयर करें।
नई गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नियत समय पर कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता का कार्य है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में भूसा, चारा, पानी एवं शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े कास्तकारों से बात कर पराली दान स्वरूप लिया जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं से जुड़े एसएचजी समूहों से भी सहायता लेकर पशुओं के लिए भूसा, एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की आधार फीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि पात्र लाभार्थियों की आधार की फीडिंग में लापरवाही हुई तो संबंधित के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना मे अपेक्षित प्रगति न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत टोटी, पाइप लाइन बिछाने का कार्य, ओवरहेड टैंक निर्माण एवं ट्यूबेल के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है, इसकी लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये।
प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम किश्त जारी होने के बाद निर्माण कार्य के लिए दूसरी किश्त भी जारी कर दी जाये। उन्होंने कहा कि प्रथम किश्त पाने के बाद निर्माण न कराने वाले के विरुद्ध नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि यदि नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य न कराने पर रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री केके सिंह, जिला पंचायत अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-21.10.2022——–