मधुबन/मऊ। आगामी नगर पंचायत चुनाव के पहले ही भावी प्रत्याशी के भाई और वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि के बीच शनिवार को नगर पंचायत स्थित उफरौली दुधिया पोखरे पर टेंट लगाने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। लोगों के बीच बचाव से किसी तरह मामला शांत हुआ। इसको लेकर दोनों तरफ से पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है।
रविवार से छठ का त्योहार शुरु हो रहा है। जलाशयों पर व्रती महिलाओं की सुविधा के लिए शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने दुधिया पोखरा पर प्रकाश, साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था व लगाए जा रहे टेंट का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी बीच नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी बृजेश जायसवाल के भाई अपनी अलग व्यवस्था के तहत टेंट लगाने के लिए पहुंचे।वहां चारो तरफ चेयरमैन का ही टेंट देखकर भड़क गए तथा अपने लिए भी टेंट लगाने की मांग की।