आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के अन्तर्गत भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की

आजमगढ़ 01 नवम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद आजमगढ़ में रु0 50 करोड़ से अधिक लागत वाले उच्च शिक्षा विभाग के महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रथम फेज के अन्तर्गत भवन निर्माण कार्य (लागत 108.05 करोड़) की समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था निर्माण खंड-5 को निर्देश दिया कि प्रशासनिक भवन एवं लाइब्रेरी, शैक्षणिक ब्लाक-1, शैक्षणिक ब्लाक-2, फैसिलिटी सेंटर, पुरुष छात्रावास एवं महिला छात्रावास, वी0सी0 एवं टाइप-3, 4 एवं 5 आवास, पुलिस चौकी, सर्वेन्ट रूम तथा बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्यों को त्वरित गति से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कराए जा रहे कार्यों का तुलनात्मक मासिक डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कब स्वीकृत हुआ, कब शासन से कितनी धनराशि आवंटित हुई, कितनी धनराशि खर्च हुई, कितने प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है तथा निर्माण कार्य कब पूरा होगा, इसका विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने 66.76 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था निर्माण खंड-5 द्वारा श्रम विभाग से संबंधित अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन आजमगढ़ के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक ब्लॉक एवं पुरूष छात्रावास के कार्यां को इस माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि महिला छात्रावास, आवास टाइप 1 व 2 आवास टाइप 3, प्रधानाचार्य आवास, कैंटीन एवं बाउंड्रीवॉल आदि के छोटे-छोटे कार्यों को तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीईएसटीओ श्री आरडी राम, एक्सीयन निर्माण खंड-5 तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.11.2022——–