गाजीपुर :जब मंत्री भी बन जा रहे अपराधियों का टारगेट, मुख्यमंत्री जी! आमजन कैसे होंगे सुरक्षित,

मुख्यमंत्री जी! आमजन कैसे होंगे सुरक्षित,

जब मंत्री भी बन जा रहे अपराधियों का टारगेट, इस राज्यमंत्री संग हुआ ऐसा,

खानपुर (गाजीपुर)। साइबर अपराधियों का हौसला किस कदर बुलंद हो गया है, इसकी बानगी सिर्फ इससे ही मिल जा रही है कि प्रदेश के मंत्री भी इनसे अछूते व सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु का फेसबुक अकाउंट ही अपराधियों ने हैक कर लिया और उनके खाते से लोगों से रूपए मांगे जाने की संभावना बन गई। इस बात की भनक जब लगी तो हड़कंप मच गया।

घटना के बाद राज्यमंत्री के निजी सचिव सुधांशु भूषण पांडेय ने लखनऊ के साइबर क्राइम सेल में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि जब मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जन का क्या हाल होगा।