सोनभद्र : उप निरीक्षक को राजकीय सम्मान के साथ अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

दिवंगत उप निरीक्षक(एम) राम प्रवेश प्रसाद को पुलिस लाइन सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अर्पित की गयी श्रद्धांजलि-

उप निरीक्षक (एम) रामप्रवेश प्रसाद (पीएनओ- 960020139) जो पुलिस कार्यालय के रिट सेल में नियुक्त थे । बीती रात्रि समय लगभग 02.30 बजे अचानक तबीयत खराब हो गयी । उनको इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज ले जाया गया जहॉ पर इलाज के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया ।
उप निरीक्षक (एम) रामप्रवेश प्रसाद अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील एवं समर्पित थे । जिनका असामयिक निधन हम सबके लिए अपूर्णिय क्षति है । पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्राद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति दें ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot