नाबालिग युवती को गर्भवती बनाया, इलाज के लिये अस्प्ताल में भर्ती, आरोपी फरार

जबलपुर: शहपुरा थाना क्षेत्र के रमखिरिया गांव में लॉक डाउन के समय बलात्कार का मामला सामने आया है। शहपुरा के समीप गांव रमखिरिया एक 16 साल की लड़की गर्भवती होने के कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी अनुसार युवती ने बताया कि वह आठवीं तक पढ़ी है। होली के बाद अपने बड़े पापा की लड़की के साथ पूजा करने गांव की खेरमाई मंदिर जाती थी। तभी उसकी पहचान गांव में ही रहने वाले गोविंद गोड़ से हुई। जब मैं बड़े पापा की लड़की के साथ गोविंद से मिलने गई तो गोविंद मुझे पास के गन्ने के खेत की तरफ लेकर गया। मेरी बहन को रास्ते में ही खड़ा कर दिया। मुझे धमकी दी कि तुम यह बात किसी को मत बताना और जब मैं बुलाऊंगा तब आना। नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर गोविंद ने बार-बार मेरे साथ गलत काम किया। मैंने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। जब मेरे पेट में अचानक दर्द हुआ तो मम्मी के साथ में शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल गई। जहां डॉक्टर साहब ने मुझे गर्भवती बताया। और मुझे मेडिकल अस्पताल जबलपुर में रेफर कर दिया। रास्ते में मैंने सारी बातें मम्मी को बताई। लड़की के बयान पर पुलिस ने धारा 376 ,506 बी भारतीय दंड विधान पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी गोविंद को पुलिस तलाश कर रही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot