भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 32 नए मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 14 मरीज जहांगीराबाद के हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 788 हो गई है। वहीं राहत भरी खबर है कि चिरायु अस्पताल से 35 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे गए है। इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर वापसी करने वाले लोगों की अब तक कुल संख्या 489 हो चुकी है। भोपाल में अब तक कुल 788 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के अभी तक 489 व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है।
सोमवार को जांच के लिए भेजे गए सेंपल की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए 32 मरीज मिले हैं जिनमें 14 जहांगीराबाद के हैं। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इनके घर को एपिक सेंटर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया की चिरायु हॉस्पिटल से 35 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए। अब तक भोपाल में 489 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।