भदोही:पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान 

प्रेस नोट

जनपद भदोही

√संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

√शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्र द्वारा आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपने परिजनों के नाम जनपद प्रयागराज में क्रय की गई करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कुर्क

√कुर्क की गई अचल सम्पत्ति की कुल कीमत ₹10,65,75,000/- (दस करोड़ पैसठ लाख पचहत्तर हजार रूपये)

√पूर्व में भी गैंगस्टर अभियुक्त की आपराधिक कृत्यों के धन से अर्जित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति की गई है जब्त

 

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में संगठित होकर अपराध कारित करने वाले पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मु०अ०स० 109/2022 धारा-3 (1) उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र पुत्र स्व० रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हालपता- कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु आराजी मौजा चांद खमरियां तहसील मेजा जनपद प्रयागराज की गाटा संख्या 412 क्षेत्रफल 2.88500 ( 12 बीघा 12 विश्वा 01धूर) तथा गाटा संख्या 410 क्षेत्रफल 2.7330 हे० (11 बीघा 19 विश्वा 06धूर) आपराधिक कृत्यों से अर्जितधन से गैंग के सक्रिय सदस्य/भतीजा सतीश मिश्रा और अपनी भाभी दुर्गेश देवी व भतीजा आशीष मिश्रा व राहुल मिश्रा एवं अमित मिश्रा आदि के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर अपने प्रभाव का प्रयोग कर रजिस्ट्री कराई गयी है ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दिया जा सके, जिसका कुल अनुमानित कीमत ₹10,65,75,000/- (दस करोड़ पैसठ लाख पचहत्तर हजार रूपये) अर्जित किया गया है । उक्त अचल सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश अनुपालन में भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा-14(1) उ०प्र० गिरोहवन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम 14 (1) के तहत बोर्ड व सीमांकन करते हुए नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।