आजमगढ़ : जिले की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर होने पर दीवानी बार एसोसिएशन ने एसपी अनुराग आर्य को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

आजमगढ़ । जिले की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर होने पर  दीवानी बार एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

दीवानी बार एसोसिएशन के मंत्री राजेश कुमार सिंह पाराशर ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। जिसका श्रेय पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल नेतृत्व को जाता है। संघ के अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि एक साल पहले पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या को के वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। इस वादे को निभाते हुए उन्होंने करीब दो सौ अधिवक्ताओं की समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर निस्तारित किया।

इसलिए दीवानी बार एसोसिएशन की तरफ से आज स्मृति चिन्ह दे कर उनका सम्मान किया है।हम सब उम्मीद करते है कि भविष्य में भी न सिर्फ अधिवक्ताओं के समस्याओं के प्रति बल्कि आम जनता की समस्याओं के प्रति पुलिस अधीक्षक सजग रहेंगे। इस अवसर पर दीवानी बार एसोसिएशन के कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, सह मंत्री सचिन सौरभ, प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट समेत अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।