आजमगढ:अपहरण की घटना मे शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

थाना – बरदह
अपहरण की घटना मे शामिल अभियुक्त गिरफ्तार
1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण– दिनांक 16.11.2022 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी का पति अशरफ पुत्र इस्तेयाक उर्फ सब्बू निवासी बक्सपुर थाना बरदह आजमगढ़ व उसके दोस्तो द्वारा रास्ते में जीवली के पास चार पहिया वाहन से मेरे पीछे लग गये और बरदह से पहले अशरफ व उसका दोस्त अजीम खान, अहतशाम खान ने मिलकर मुझे जबरजस्ती गाडी में बैठाकर, मेरा मोबाइल छीनकर स्विच आफ कर दिया और मुझे जान से मारने की नियत से ठेकमा के आगे ले जाकर भगवानपुर के पास इधर उधर घुमाने लगे। मुझे आभास हो गया कि अंधेरे होने का इन्तजार कर रहे हैं। शंका होने पर मै रोने लगी तभी मेरी बहन ने फोन करके अशरफ को बताया कि मै पुलिस को सूचना दे रही हूँ तब मुझे ये लोग भगवानपुर नहर पुलिया के पास मेरा मोबाइल मुझे देकर भाग गये । अपहरण की घटना में उबैदुल्लाह व अब्दुल्लाह खान भी शामिल थे। के आधार पर थाना बरदह पर मु0अ0सं0 370/22 धारा 376/364/313/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गयी।
2.गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 20.11.22 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उबैदउल्लाह खान पुत्र इश्तेयाक सा0 बक्सपुर थाना बरदह आजमगढ को सराय मोहन से समय करीब 21.39 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

3.अपराध का तरीका- अभियुक्त द्वारा मु0अ0सं0 370/22 धारा 376/364/313/504/506 भादवि की वादीनी आमिना खातुन को जबरजस्ती गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की नियत से अपहरण कर लेना ।
4.पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 370/22 धारा 376/364/313/504/506 भादवि थाना बरदह

5.गिरफ्तार अभियुक्त –
उबैदउल्लाह खान पुत्र इश्तेयाक सा0 बक्सपुर थाना बरदह आजमगढ
6.पुलिस टीम-
1.उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार राय थाना बरदह जनपद आजमगढ
2.का0 छोटेलाल थाना बरदह जनपद आजमगढ