सोनभद्र : उ0प्र0 पुलिस का गौरवशाली दिन उत्तर प्रदेश पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एवं समस्त थानों में फहराया गया झण्डा
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद सोनभद्र
दिनांक-23.11.2022
उ0प्र0 पुलिस का गौरवशाली दिन उत्तर प्रदेश पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एवं समस्त थानों में फहराया गया झण्डा-
आज दिनांक 23.11.2022 को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस झंडा का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि “यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है । यह ध्वज हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है । इतिहास हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्यपरायणता, जन-सेवा पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का साक्षी है इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस झण्डा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनायें रखने एवं शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये संदेश को समस्त अधि0/कर्मचारीगण को पढ़कर सुनाया गया, बताया गया कि पुलिस ध्वज देश की सेवा एंव लोकसेवा में अपने कौशल, शौर्य एंव कर्तव्य परायणता का प्रतीक है । जैसा कि आप सभी अवगत है कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु जी ने पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झण्डा प्रदान किया गया है । उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसे सबसे पहले पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने- अपने थानों पर भी पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस झण्डा का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी तथा श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री अमित कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।