आजमगढ़: शराब पीकर चला रहे बस ड्राइवर का लाइसेंस छः माह के लिए निलम्बित

स्कूल प्रबन्धक पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार
शराब पीकर बच्चों से भरी स्कूली बस का आटो को टक्कर मारने का मामला
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कि बस 15 नवंबर को आंखीपुर आदि स्थानों से स्कूली छात्रों को बैठाते हुए 20 छात्रों को लेकर स्कूल के लिए जा रही थी कि अजमतगढ़ बाजार में चालक ने आटो में टक्कर मार दी। इस दौरान बस में सवार छात्रों को मामूली चोटें आई। जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस इस मामले में बस चालक और स्कूल बस के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर मुकदमे की जांच कर रही थी। साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए एआरटीओ को पत्र भेजा गया था। बुधवार को आरटीओ ने चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया। कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि चालक दिनेश यादव पुत्र जगदीश है। वह जीयनपुर कोतवाली के फरीदपुर गांव का निवासी है। दिनेश का छह माह के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।