आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग मां अपने बेटों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं। 77 वर्ष उम्र की सीमा पार कर चुकी मां द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनके बेटे उनको कमरे में बंद कर रखते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे ही उनकी जान लेने की जुगत में हैं। एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अब मैं क्या करूं।