ब्यूरो प्रमुख, राज नारायण मिश्र, निज़ामाबाद
थाना- निजामाबाद दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –वादिनी कलवा देवी पत्नी भूल्लन वनवासी ग्राम हरिदाशपुर थाना तरवा जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि वादिनी की पुत्री रेखा पुत्री भूल्लन वनवासी की शादी राहुल वनवासी पुत्री साहब वनवासी ग्राम कुजियारी थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ के साथ हुयी थी जिसको दहेज के लिये आये दिन प्रताड़ित करने गाली गलौज करते हुये जान से मार दिया गया है, के संबंध में मु0अ0सं0 436/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.( पति )राहुल वनवासी पुत्र साहबलाल वनवासी 2. ( ससुर ) साहबलाल वनवासी पुत्र केदार बनवासी 3. सास श्रीमती द्रौपदी पत्नी साहबलाल बनवासी 4. रुपा देवी पत्नी कपूरचन्द वनवासी 5. कपूरचन्द वनवासी पुत्र साहबलाल बनवासी निवासीगण कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरुद्द दिनांक 14.10.2022 को पंजीकृत कराया गया है।
2. गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 04.12.2022 को उ0नि0 पवन कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त 1.कपुरचन्द्र बनवासी पुत्र साहबलाल बनवासी 2. रुपा पत्नी कपुरचन्द्र बनवासी निवासीगण कुजियारी थाना निजामाबाद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर कुजियारी से समय 11.00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 436/22 धारा 498ए, 304 बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास – उपरोक्त अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.कपुरचन्द्र बनवासी पुत्र साहबलाल बनवासी
2. रुपा पत्नी कपुरचन्द्र बनवासी निवासीगण कुजियारी थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह थाना निजामाबाद आजमगढ़