बलिया : सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल- 68 मोबाइल बरामद, पुलिस ने उनके स्वमियों को सौंपा

प्रेस-नोट जनपद बलिया
दिनांक 21.12.2022

जनपद बलिया सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल- 68 मोबाइल (कीमत लगभग 10 लाख 58 हजार रूपये) रिकवर कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की |श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 68 अदद मोबाइल को (कीमत लगभग 10 लाख 58 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया ।
बरामदकर्ता मोबाइल रिकवरी(सर्विलांस) सेल-
1. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
2. मु.आरक्षी रोहित कुमार सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
3. आरक्षी राकेश यादव सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
4. आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
5. आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस सेल जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot