आजमगढ़ : शिकायतों के प्राप्त आव्दन पर आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कराया जाए – सीडीओ

प्रेस नोट
आजमगढ़ 23 दिसम्बर– मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त तहसीलों के अंतर्गत चल रहें 19-25 दिसंबर 2022 के मध्य “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” के अंतर्गत लोक शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील मुख्यालय/पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन, भारत सरकार की केंद्रीय लोक निवारण प्रणाली में लंबित शिकायतों का निस्तारण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करण, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण, सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का फोटो ग्राफ के साथ पोर्टल पर अपलोड, लोक शिकायत के निस्तारण के संबंध में जनपद में कम से कम एक सफलता की कहानी को पोर्टल पर अपलोड, इसी के साथ ही प्रतिदिन जनसुनवाई 10:00 बजे से 12:00 बजे तक के मध्य जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रही है, उनका तत्काल निस्तारण कराया जा रहा है। इसी के साथ ही सी-श्रेणी कैटेगरी में प्राप्त संदर्भों का ग्रामवार सूची बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण एवं सर्विस डिलीवरी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसे निर्धारित समय में तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित कराया जाए। इसी के साथ ही जन शिकायतों में जो भी आवेदन शिकायतकर्ता द्वारा प्राप्त हो रहे हैं, उस पर आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कराया जाए, जिससे आवेदन के निस्तारण के संबंध में आवेदक को जानकारी हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय दिशा श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-23.12.2022——–