आजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना निजामाबाद पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस व चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तारी/बरामदगी:-
आज दिनांक 13.01.23 को चौकी प्रभारी फरिंहा सुल्तान सिंह अपनी टीम के साथ के फरिहा चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल से रानी की सराय की तरफ से आता दिखाई दिया तथा पुलिस टीम को देखकर वापस भागना चाहा। अचानक भागने पर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा कुछ दूरी पर जाकर समय करीब 02.00 बजे रात्रि में पकड लिया गया।
➡️ पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सिन्टू पुत्र हरिराम निवासी ग्राम मस्जिदिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के रूप में हुयी।
➡️ अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमन्चा देशी .303 बोर तथा एक कारतूस जिन्दा बरामद हुआ।
➡️ बरामद मोटर साइकिल HF डीलेक्स हरा रंग सख्या UP50 AU 3084 के बारे में अभियुक्त ने बताया कि निकामुद्दीनपुर गाँव के पास सड़क किनारे से चोरी किया था। बरामद मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन न0 UP50AU 3084 चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम रामअवतार पुत्र रामानन्द निवासी गंगापुर कानी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ पाया गया।
➡️ उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 407/22 धारा 379 IPC पंजीकृत है ।
पंजीकृत अभियोग:-
1. मु0अ0सं0- 019/23 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0- 407/22 धारा 379/411 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सिन्टू पुत्र हरिराम निवासी मस्जिदिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
बरामदगी
1 कट्टा नाजायज .303 बोर
1 जिन्दा कारतूस .303 बोर
1 मोटरसाईकिल HF डीलेक्स हरा रंग संख्या UP50 AU 3084
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 सुल्तान सिंह थाना निजामाबाद, आमजगढ
2. हे0का0 शिवधन थाना निजामाबाद आजमगढ़